Gold Silver rate: 11 मार्च को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के घटे दाम
- Bihar 11 march Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज 11 मार्च को सोना- चांदी के दाम घटे हैं. बिहार में 24 कैरट सोना 52030 रुपये और 22 कैरट 49550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 74100 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 11 मार्च को सोना- चांदी के दाम घटे हैं. आज बिहार में 24 कैरेट सोना में 2620 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम सस्ता हुआ. वहीं चांदी 3500 रुपये प्रति किलो के दर से सस्ती हुई. आज बिहार में 52030 रुपये और 22 कैरट 49550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 74100 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 52030 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 49550 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 52030 रुपए व 22 कैरेट सोना 49550 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 52030 और 22 कैरेट सोना 49550 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 74100 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 52030 और 22 कैरेट सोना 49550 प्रति 10 ग्राम और चांदी 74100 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.
NTPC Result: अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होगा एनटीपीसी संशोधित रिजल्ट
सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम घटनेसे निवेशक खुश हैं. जबकि कारोबारी निराश हैं. वहीं निवेश की योजना कर रहे लोग चाहें तो निवेश कर सकते हैं. क्योंकि निवेश करने के लिए ये अच्छा समय माना जा रहा है. सर्राफा बाजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है.
अन्य खबरें
पटना HC ने इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 12वीं पास ऐसे करें आवेदन
पटना: MCS को 1 करोड़ का मिला अनुदान, टोक्यो के साथ गॉल ब्लैडर पर करेगा रिसर्च