सर्राफा बाजार 16 अगस्त का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बदले सोना-चांदी के दाम
- सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. कल राज्य में 24 कैरेट सोने के कीमतों में 320 रुपये, 22 कैरेट सोने की दाम में 300 रुपये और चांदी के भाव में 700 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी.
_1629092798362_1629092804664.jpg)
पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. कल राज्य में 24 कैरेट सोना के दामों में 320 रुपये और 22 कैरेट सोने के दाम में 300 रुपए की प्रति 10 ग्राम के रेट से बढ़ोत्तरी हुआ था. जबकि एक किलो चांदी की कीमतों में 700 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. सर्राफा बाजार में बढ़ोत्तरी से कारोबारी खुश नजर आ रहे है. जबकि ग्राहको के चेहरो पर मायूसी आ गई है.
बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 48040 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 45750 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 68200 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 48040 और 22 कैरेट सोना 45750 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.
पटना: यात्रियों से भरी नाव में लगा हाईटेंशन तार से करेंट, 38 झुलसे, 4 लापता
पूणिया में 24 कैरेट सोना 48040 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45750 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68200 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 48040 व 22 कैरेट सोना 45750 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68200 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 48040 और 22 कैरेट सोना 45750 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 68200 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम स्थिर रहने से लोगों को राहत मिली है. दाम कम होने से लोगों बाजार में खरीदारी की योजनाएं बना रहे है. वहीं इस गिरावट से कारोबारी थोड़े परेशान नजर आ रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में गिरावट जल्द खत्म हो सकती है.
अन्य खबरें
पटना: यात्रियों से भरी नाव में लगा हाईटेंशन तार से करेंट, 38 झुलसे, 4 लापता
सावधान! पटना पुलिस स्पोर्ट्स बाइक वालों की कर रही तलाश, ये है मामला
बिहार में बाढ़ से हाहाकार, इन शहरों का पटना से कनेक्शन टूटा, कई ट्रेनें डायवर्ट