सर्राफा बाजार 2 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में महंगा हुआ सोना-चांदी
- Bihar 2 October Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिला है. राज्य में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 370 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 350 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में 700 रुपये का इजाफा हुआ है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. राज्य में आज 24 कैरेट सोना 370 रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम में 350 रुपए की प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है वहीं एक किलो चांदी की कीमतों पर 700 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दामों में इजाफा होने से कारोबारी खुश नजर आ रहे है.
बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 47410 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 63700 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 47410 और 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम और चांदी 63700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.
बिहार कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, शिक्षकों, आटो चालकों समेत लाखों लोगों पर पड़ेगा असर
पूणिया में 24 कैरेट सोना 47410 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम और चांदी 63700 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 47410 रुपए व 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम और चांदी 63700 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 47410 और 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 63700 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी महंगा होने से कारोबारियों को कुछ राहत मिली है. दाम बढ़ने से बाजार में निवेश की उम्मीदे बढ़ रही है. वहीं इस गिरावट से कारोबारी थोड़े परेशान नजर आ रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में यह गिरावट जल्द खत्म हो सकती है.
अन्य खबरें
पटना, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, शेखपुरा समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में बदमाशों का तांडव, पटना के बेउर जेल में कोचिंग संचालक पर बरसाई गोलियां