Gold Silver rate: 20 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना स्थिर, चांदी हुई महंगी
- Bihar 20 february Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज 20 फरवरी को सोना के दाम नहीं बढ़े हैं. जबकि चांदी महंगी हो गयी है. बिहार में 24 कैरट सोना 50450 रुपये और 22 कैरट 48050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 68600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज 20 फरवरी को सोना स्थिर है और चांदी के दाम बढ़े हैं. जबकि कल बिहार में 24 कैरेट सोना में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम महंगा हुआ था. वहीं आज चांदी 100 रुपये प्रति किलो के दर से महंगी हुई. आज बिहार में 24 कैरट सोना 50450 रुपये और 22 कैरट 48050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज बिहार में चांदी 68600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
पूर्णिया में 24 कैरेट सोना 50450 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48050 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68600 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 50450 रुपए व 22 कैरेट सोना 48050 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 50450 और 22 कैरेट सोना 48050 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 68600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 50450 और 22 कैरेट सोना 48050 प्रति 10 ग्राम और चांदी 68600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.
दर्दनाक सड़क हादसा! बस ऑर स्कॉर्पियो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, दर्जन भर घायल
सर्राफा बाजार में चांदी के दाम बढ़ने से कारोबारी खुश हैं. जबकि निवेशक निराश हैं. वहीं निवेश की योजना कर रहे लोग चाहें तो इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि निवेश करने के लिए ये अच्छा समय नहीं माना जा रहा है. सर्राफा बाजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है.
अन्य खबरें
Gold Silver rate: 19 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी हुआ महंगा
मुजफ्फरपुर से पटना होते हुए रांची, टाटा और हजारीबाग जाएंगी बिहार रोडवेज की बसें