सर्राफा बाजार 20 सितंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बदले सोना-चांदी के दाम

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 20th Sep 2021, 11:51 AM IST
  • Bihar 20 September Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. गोल्ड और सिल्वर के दामों में इजाफा न होने से लोगों को राहत मिली है.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोने चांदी का रेट. (फाइल फोटो)

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के कीमतों में कोई बदलाव नहीं है. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से आम लोगों को राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. ग्राहको को गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए कम पैसा खर्च करना पड़ रहा है. भाव में कमी आने से ग्राहकों में खुशी का माहौल है, वहीं इस गिरावट से कारोबारियों की चिंताए बढ़ने लगी है.

बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 47710 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 64200 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 47710 और 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.

IIT पटना की इस तकनीक से पटरी पर हाईस्पीड दौड़ेगी ट्रेनें, वर्तमान ट्रैक को कारगर बनाने पर रिसर्च

पूणिया में 24 कैरेट सोना 47710 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64200 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 47710 रुपए व 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64200 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 47710 और 22 कैरेट सोना 45150 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 64200 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी सस्ता होने से लोगों को कुछ राहत मिली है. दाम कम होने से लोगों बाजार में खरीदारी की योजनाएं बना रहे है. वहीं इस गिरावट से कारोबारी थोड़े परेशान नजर आ रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में यह गिरावट जल्द खत्म हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें