सर्राफा बाजार 25 जुलाई का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी स्थिर

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Jul 2021, 2:45 PM IST
  • बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दाम स्थिर बने हुये है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोने में 260 रुपये, 22 कैरेट सोने के भाव में 250 रुपये और चांदी की कीमतों में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त हुई थी.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोने चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम स्थिर बने है. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से ग्राहको को राहत मिली है. दो दिन पहले यानि शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के दामों में 260 रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि एक किलो चांदी की कीमतों पर 400 रुपए का इजाफा हुआ.  

बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 48770 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 46450 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 71900 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 48770 और 22 कैरेट सोना 46450 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.

उपेंद्र कुशवाहा का दावा- CM नीतीश कुमार की जेडीयू के संपर्क में विपक्ष के विधायक

पूणिया में 24 कैरेट सोना 48770 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46450 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71900 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 48770 व 22 कैरेट सोना 46450 प्रति 10 ग्राम और चांदी 71900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 48770 और 22 कैरेट सोना 46450 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 71900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी सस्ता होने से लोगों को कुछ राहत मिली है. दाम कम होने से लोगों बाजार में खरीदारी की योजनाएं बना रहे है. वहीं इस गिरावट से कारोबारी थोड़े परेशान नजर आ रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में यह गिरावट जल्द खत्म हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें