सर्राफा बाजार 26 अगस्त का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में ऐसे बदले सोना-चांदी के दाम

Deepakshi Sharma, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 11:58 AM IST
  • बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिली है. राज्य के सभी शहरों में 24 कैरेट सोने में 100 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड में 100 रुपए की प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली है. जबकि एक किलो चांदी की कीमतों में 200 रुपए का इजाफा हुआ है.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोने चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिला है. राज्य में 24 कैरेट सोने में 100 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड में 100 रुपए की प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली है. जबकि एक किलो चांदी की कीमतों में 200 रुपए का इजाफा हुआ है. सर्राफा बाजार में इस तरह से बदलाव होने के चलते आम जनता के साथ-साथ कारोबारियों पर काफी असर पड़ा है.

बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 48410 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 67,900 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 48410 और 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.

पूणिया में 24 कैरेट सोना 48410 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,900 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 48410 व 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 48410 और 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 67,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

प्रयागराज से पटना आ रहे चिनूक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, 20 IAF जवान बाल-बाल बचे

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी होने से बाजार में लोग खरीददारी करने से बच रहे है. बाजार के इस असर से कारोबारी थोड़े चितिंत नजर आ रहे है. वहीं ग्राहक भी गोल्ड बाजार में निवेश करने से बच रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि जल्द ही बाजार की स्थिति सामान्य होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें