सर्राफा बाजार 6 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में महंगा हुआ सोना, चांदी स्थिर

Haimendra Singh, Last updated: Wed, 6th Oct 2021, 10:42 AM IST
  • Bihar 6 October Gold Silver Price: बिहार के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने के दामों में 270 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड के दामों में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. दामों में इजाफा होने के बाद लोगों को गोल्ड खरीदने के लिए अतिरिक्त रुपए खर्च करने पड़ रहे है.
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोने चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

पटना. बिहार के सर्राफा बाजार में आज यानि 6 अक्टूबर को सोने के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. राज्य में आज 24 कैरेट सोना 270 रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम में 250 रुपए की प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. सर्राफा बाजार में हुई बढ़ोत्तरी से कारोबारी खुश नजर आ रहे है, जबकि ग्राहको के चेहरो पर मायूसी हैं.

बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 47780 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 45500 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी के दाम 64800 प्रति किलो पर है. भागलपुर में 24 कैरेट सोना 47780 और 22 कैरेट सोना 45500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही हैं.

कुशेश्वर स्थान से अतिरेक, तारापुर से राजेश को कांग्रेस का टिकट, पप्पू यादव हाथ के साथ

पूणिया में 24 कैरेट सोना 47780 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64800 प्रति किलोग्राम पर है. गया में 24 कैरेट सोना 47780 रुपए व 22 कैरेट सोना 45500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 64600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 47780 और 22 कैरेट सोना 45500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. राज्य में चांदी 64800 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी सस्ता होने से लोगों को कुछ राहत मिली है. दाम कम होने से लोगों बाजार में खरीदारी की योजनाएं बना रहे है. वहीं इस गिरावट से कारोबारी थोड़े परेशान नजर आ रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में यह गिरावट जल्द खत्म हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें