पेट्रोल डीजल 25 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 25 October: बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहर मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, और गया में आज यानि 25 अक्टूबर, 2021 दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. अक्टूबर के महीने में 19 बार कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है.

पटना. सरकारी तेल कंपनियां देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर रही है. दामों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी से पेट्रोल और डीजल रोजाना नए-नए रिकार्ड बना रहा है. तेल के बढ़ते दामों में असर आदमी के जीवन पर भी पड़ने लगा है, लेकिन आज यानि 25 अक्टूबर, 2021 दिन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है. पटना में पेट्रोल 111.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कल राज्य में पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 36 पैसे महंगा हो गया है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल 112.70 रुपये और डीजल 104.28 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 112.27 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 103.86 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. गया में पेट्रोल 112.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.69 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 111.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
लालू परिवार में घमासान: राबड़ी देवी के आवास में नहीं मिली तेज प्रताप को एंट्री, बोले...
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
India Vs Pakistan T20: पटना में सट्टा बाजार गर्म, कैप्टन कोहली पर करोड़ों का दांव
पटना: मॉडल मोना रॉय हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी आरा से गिरफ्तार
उपचुनाव के बीच रविवार को पटना आ सकते हैं RJD प्रमुख लालू यादव ! चर्चाओं का बाजार गर्म