पेट्रोल डीजल 1 अगस्त का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 1 August: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 1 जुलाई, 2021 दिन रविवार को तेल के कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. पिछले 15 दिनों से राज्य में तेल के दाम स्थिर बने हुए है.
_1627788439611_1627788442933.jpg)
पटना: देशभर में आज पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. दामों में इजाफा न होने से लोगों को राहत मिली है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 1 अगस्त, 2021 दिन रविवार को तेल के रेट स्थिर बने हुए है. आज पटना में पेट्रोल 104.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पिछले 15 दिनों से राज्य में तेल के दाम स्थिर बने हुए है.
सरकारी तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.08 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. पूर्णिया में पेट्रोल 105.56 रुपये और डीजल 96.71 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. गया में पेट्रोल 104.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.21 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. भागलपुर में पेट्रोल 105.67 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है.
बिहार के लिए वरदान साबित हुई वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना, हजारों को मिला लाभ
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना के सबसे मशहूर गांधी घाट पर ही बहाई गई थीं महात्मा गांधी की अस्थियां
पटना यूनिवर्सिटी में होगी डॉल्फिन पर रिसर्च, शुरू हुआ राष्ट्रीय शोध सेंटर
पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी हारीं, कुर्सी गई, मेयर सीता साहू गुट जीता
पटना में तीन अलग-अलग जगहों पर हत्याओं से खौफ में राजधानी, लोगों का हंगामा