पेट्रोल डीजल 10 अप्रैल का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Apr 2021, 10:52 AM IST
  • Bihar Petrol Diesel Price Today 10 april: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज 10 अप्रैल, 2021 दिन शनिवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 30 मार्च को आखरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी हुई थी.
बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, गया में आज पेट्रोल और डीजल का दाम. ( फाइल फोटो )

पटना: जनवरी और फरवरी महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने के बाद मार्च और अप्रैल में तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 10 अप्रैल 2021, दिन शनिवार को तेल के रेट स्थिर बने हुए है. पटना में आज पेट्रोल 92.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 24, 25 और 30 मार्च को आखरी बार तेल के दाम कम हुए थे. 

घरेलू तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 93.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.61 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. वहीं गया में पेट्रोल 93.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. भागलपुर में पेट्रोल 94.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.29 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. इसके अलावा पूर्णिया में पेट्रोल 94.06 रुपये और डीजल 87.19 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. तेल के दाम नहीं बढ़ने से आम आदमी को राहत मिली है.

बिहार पंचायत इलेक्शन पर बड़ा फैसला, जल्द जारी होगी मुखिया चुनाव की रिजर्वेशन लिस्ट

2021 के शुरुआत से ही पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है. जनवरी और फरवरी महीने में तेल की कीमतो में 7 से 8 रुपये प्रति की बढ़ोत्तरी हो गई थी. लेकिन मार्च महीने में तेल के दाम नहीं बढ़ने से आम आदमी को राहत मिली है. 

कोरोना का कहर : पटना जंक्शन पर तैनात TT समीर चंन्द्रवंशी की कोरोना से मौत

तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

चारा घोटाला में लालू यादव को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, 16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब गड़बड़ी मिलने पर मुखिया पर होगी FIR

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें