पेट्रोल डीजल 10 जुलाई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 10 july: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 10 जुलाई, 2021 दिन शनिवार को तेल के दामों में वृद्धि हुई है. राज्य में आज पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा हुआ है.
_1625885581798_1625885586157.jpg)
पटना: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. कल तेल के दाम नहीं बढ़ने के बाद आज फिर से कीमतों में वृद्धि हुई है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 10 जुलाई, 2021 दिन शनिवार को दामों में तेल की कीमते बढ़ी है. पटना में आज पेट्रोल 103.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. राज्य में आज पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा हुआ है.
पूर्णिया में पेट्रोल 104.49 रुपये और डीजल 96.66 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. तो गया में पेट्रोल 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.16 रुपये प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.03 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. भागलपुर में पेट्रोल 104.60 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 96.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. सभी आकड़े तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक है.
बिहार के मंत्री जमां खान का बड़ा बयान, कहा- मैं राजपूत और हमारे पूर्वज हिंदू
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार इजाफा कर रही है. मई महीने में 16 बार बढ़ोत्तरी होने के बाद जून के महीने में 14 भी दाम बढ़ रहे है. दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल खरीदने के लिए लोगों को अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: कोर्ट में आवेदन के लिए 7 नए ईमेल बने, 25 जनवरी से नए पते पर ई-फाइलिंग शुरू
NMCH पटना के छात्र शुभेंदु की कोरोना से मौत, कोवैक्सीन लेने वाले कुल 15 संक्रमित
CM नीतीश के करीबी PACS अध्यक्ष व JDU नेता रामलखन प्रसाद को मारी गोली, पटना रेफर
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU प्रत्याशी नीरज कुमार को मिली जीत