पेट्रोल डीजल 10 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 10 may: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 10 मई, 2021 दिन सोमवार को तेल की कीमतों में फिर से इजाफा हो गया. बिहार में आज पेट्रोल 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 33 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
_1620613110437_1620613118556.jpg)
पटना: साल 2021 की शुरूआत से ही देशभर में तेल के दामों में इजाफा होने लगा है. जनवरी और फरवरी में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद मार्च और अप्रैल में तेल की रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन मई के एक बार फिर से तेल के दामों में इजाफा होने लगा है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 10 मई, 2021 दिन सोमवार को तेल की कीमत बढ़ गए है. पटना में आज पेट्रोल 93.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.27 रुपये प्रति लीटर का दाम पर पहुंच गया है. बिहार में आज पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हो गया है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम बढ़की 94.40 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.84 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. वही गया में पेट्रोल 94.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो भागलपुर में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 88.58 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. साथ ही पूर्णिया में पेट्रोल 95.08 रुपये और डीजल 88.47 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है.
एंबुलेंस केस: पप्पू यादव ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, सुनाई ऑडियो क्लिप
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
लालू ने सालों बाद सिर्फ तीन मिनट की RJD नेताओं से बात, अचानक हुई तबीयत खराब
प्रवासियों को आंध्र प्रदेश से वापस बिहार-झारखंड लाएंगी ये दो स्पेशल ट्रेन, डिटेल्स
अन्य खबरें
पटना: कोरोना संक्रमित से एक बेड के लिए 50 हजार रुपए, संचालक के खिलाफ FIR
दुखद: पटना यूनिवर्सिटी में कोरोना का कहर जारी, दो और प्रोफेसरों का हुआ निधन
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली की 4 और मुंबई की एक फ्लाइट सोमवार को रहेगी रद्द
कोरोना काल में कालाबाजारी और मनमानी करने वालों पर नीतीश सरकार सख्त