पेट्रोल डीजल 11 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में और महंगा तेल
- Bihar Petrol Diesel Price Today 11 October: बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहर मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, और गया में आज यानि 11 अक्टूबर, 2021 दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से इजाफा हुआ हैं. बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. अक्टूबर के महीने में 10 बार तेल महंगा हो गया है.

पटना. देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई कीमतों को असर आम जनता के जेब पर पड़ने लगा है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 11 अक्टूबर, 2021 दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. पटना में पेट्रोल 107.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. रविवार को बिहार में पेट्रोल और डीजल 35 से 36 पैसे महंगा हो गया है. पिछले 12 दिनों में 11 बार तेल की कीमतों में इजाफा हो गया है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल 109.11 रुपये और डीजल 101.07 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. गया में पेट्रोल 108.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.48 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
खत्म नहीं हो रही लालू के बेटों की रार, कभी तेजप्रताप के करीबी रहे सृजन स्वराज हुए तेजस्वी के साथ
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. सितंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे लेकिन अक्टूबर की शुरुआत होते-होते दामों में फिर से इजाफा होने लगा है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
ब्लैकआउट में भी नहीं होगी बिजली गुल, केंद्र की आईलैंडिंग स्कीम से पटना-रांची जुड़ेंगे
पटना में नाले के ऊपर बनेंगी सड़क, नाबार्ड और हुडको से सरकार लेगी कर्ज
पटना सिटी में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कई राउंड फायरिंग, मौके पर SP पहुंचे
पटना एयरपोर्ट पर 28 लाख के सोने की बिस्किट के साथ इंटरनेशनल तस्कर गिरफ्तार