पेट्रोल डीजल 13 जुलाई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 13 july: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 13 जुलाई, 2021 दिन मंगलवार को तेल के भाव में कोई इजाफा नहीं हुआ. कल भी डीजल के दाम में 16 पैसे की कमी हुई थी.
_1626147950573_1626147954181.jpg)
पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. तेल के दाम नहीं बढ़ने से लोगों को राहत मिली है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 13 जुलाई, 2021 दिन मंगलवार को दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. पटना में आज पेट्रोल 103.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 104.15 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. गया में पेट्रोल 104.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.99 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. पूर्णिया में पेट्रोल 104.83 रुपये और डीजल 96.50 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 104.94 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. सभी आकड़े तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक है.
बिहार लॉकडाउन के दौरान ऑफिस ना जाने वालों को भी मिलेगी फुल सैलरी, जानें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार इजाफा कर रही है. मई महीने में लगातार 16 बार दाम में बढ़ोत्तरी होने के बाद जून के महीने में 14 बार कीमते बढ़ गई है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: बारात आने से मैरिज हॉल में लगी भंयकर आग, शादी समारोह में नहीं हुई परेशानी
पटना से सूट सलवार सॉन्ग पर अक्षरा सिंह ने जमकर लगाए ठुमके तो फैंस बोले- Wow
अच्छी खबर: नए NH-139W बनने पर पटना से बेतिया जाना आसान, 5 चरण में होगा निर्माण
पटना के इन तीन थानेदारों का जिले से बाहर ट्रांसफर, चार नए SHO होंगे तैनात