पेट्रोल डीजल 13 अक्टूबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया में तेल के दाम स्थिर
- Bihar Petrol Diesel Price Today 13 October: बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहर मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, और गया में आज यानि 13 अक्टूबर, 2021 दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. पिछले 13 दिनों में 11 बार तेल की कीमतों में इजाफा हो गया है.

पटना. देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा कर रही है जिस कारण लोगों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 13 अक्टूबर, 2021 दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ. आज पटना में पेट्रोल 107.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.72 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. अक्टूबर के महीने में 10 बार कीमतों में इजाफा हुआ है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल 109.11 रुपये और डीजल 101.07 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. गया में पेट्रोल 108.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.48 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
दुर्गा पूजा पर हुड़दंगी बाइक सवार ने महिला और पेंटर को मारी टक्कर, युवक की मौत
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना में ज्यादा मुनाफे के नाम पर लोगों से पैसे ठगी कर चिट फंड कंपनी फरार, मामला दर्ज
Durga Puja: पटना के ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव, कई रूट डायवर्ट, जानें वैकल्पिक रास्ते
पटना डिप्टी मेयर के बेटे समेत तीन को पुलिस ने शराब के नशे में किया गिरफ्तार
पटना में नाले के ऊपर बनेंगी सड़क, नाबार्ड और हुडको से सरकार लेगी कर्ज