पेट्रोल डीजल 13 सितंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में नहीं बढ़ी तेल की कीमतें
- Bihar Petrol Diesel Price Today 13 September: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 13 सितंबर, 2021 दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए है. तेल के रेट कम होने से लोगों को राहत मिली है. आखरी बार 5 सितंबर को तेल के दाम कम हुए थे.
_1631498979834_1631498991257.jpg)
पटना: बिहार सहित देशभर के सभी शहरों में साल 2021 की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों की दामों में बढ़ोत्तरी देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, लेकिन पिछले एक-दो महीने से तेल के भाव में इजाफा ना होने से लोगों को राहत मिली है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 13 सितंबर, 2021 दिन सोमवार के भी कीमते स्थिर बनी हुई है. पटना में आज पेट्रोल 103.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. सितंबर के महीने में दो बार तेल के दाम कम हुए है.
सरकारी तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 95.90 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 104.82 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 95.49 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. गया में पेट्रोल 104.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 104.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
पटना समेत बिहार के इन जिलों में फ्लैट लेने से पहले सावधान, RERA ने 11 प्रोजेक्ट किए बंद
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना में बेखौफ बदमाश, देर रात घर से बाहर बुलाकर कृषि कारोबारी को मारी गोली
पटना समेत बिहार के इन जिलों में फ्लैट लेने से पहले सावधान, RERA ने 11 प्रोजेक्ट किए बंद
पटना में ज्वैलर की गुंडागर्दी: गिरवी जेवर छुड़ाने गई महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा
पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, दस रुपया का नोट दिखाके उड़ा लिए 80 हजार