पेट्रोल डीजल 20 सितंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में नहीं हुआ कीमतों में इजाफा
- Bihar Petrol Diesel Price Today 20 September: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 20 सितंबर, 2021 दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य में आज तेल के दाम स्थिर बने हुए है.

पटना: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. दामों में परिवर्तन न होने से लोगों को राहत मिली है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 20 सितंबर, 2021 दिन शनिवार को तेल के रेट स्थिर बने हुए है. आज पटना में पेट्रोल 103.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. सितंबर के महीने में दो बार तेल के दाम कम हुए हैं.
सरकारी तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 95.90 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 104.82 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 95.49 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. गया में पेट्रोल 104.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.31 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 104.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
शर्मनाक: पटना के नामी होटल में महिला एंकर के साथ गैंगरेप, म्यूजिक की तेज आवाज में दब गई चीख-पुकार
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
जाड़े से पहले पटना पहुंचा कुहासा, क्या बिहार में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बिहार पंचायत चुनाव से पहले पटना में 80 लाख रुपए की शराब जब्त, हरियाणा से हो रही थी सप्लाई
NEET सोल्वर गैंगों पर लगातार कार्रवाई जारी, पटना और वाराणसी से कई 'मुन्नाभाई' अरेस्ट
पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला और बच्ची समेत कार को क्रेन से उठवाया