Petrol Diesel 22 December Rate: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर
- Bihar Petrol Diesel Price Today 22 December: बिहार की राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में आज यानी 22 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है. पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर है.

पटना: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. दाम में स्थिरता होने से लोगों को राहत मिली है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानी 22 दिसम्बर 2021 को पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव नहीं आया है. आज पटना में पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल 107.44 रुपये और डीजल 92.51 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 106.98 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 92.08 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. गया में पेट्रोल 106.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 106.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
बिहार कैबिनेट बैठक में 13 फैसलों पर लगी मुहर, स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च होंगे 1214 करोड़
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: साथी की मौत के बाद किन्नरों का हंगामा, IPS अधिकारी से की हाथापाई, गाड़ियों से तोड़फोड़
पटना: ठंड को लेकर स्कूलों के समय में फेरबदल, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालन
मुजफ्फरपुर उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष के खिलाफ गैरजमानती वारंट, पटना HC के आदेश
पटना: इंजीनियर ने अधिकारियों की मिलीभगत से दो रेल इंजन का स्क्रैप बेचा!, FIR दर्ज