पेट्रोल डीजल 29 सितंबर का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 29 September: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 29 सितंबर, 2021 दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल को कोई बदलाव नहीं हुआ. कल राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था.

पटना: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. दामों में परिवर्तन न होने से लोगों को राहत मिली है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 29 सितंबर, 2021 दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है. पटना में पेट्रोल 104.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कल राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी.
सरकारी तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, पूर्णिया में पेट्रोल 105.51 रुपये और डीजल 97.05 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. भागलपुर में पेट्रोल 105.07 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. गया में पेट्रोल 104.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.46 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 104.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.36 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर कांग्रेस में क्यों शामिल हुए कन्हैया, उनका पूरा भाषण पढ़िए, वीडियो देखिए
साल 2021 की शुरुआत से देशभर में तेल के दाम बढ़े है. दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना में बेकाबू कार ने सुबह की सैर पर निकले आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत
पेट्रोल डीजल 28 सितंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में दाम बदले
पेट्रोल डीजल 27 सितंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में डीजल के बढ़े दाम