पेट्रोल डीजल 30 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं हुआ दामों में इजाफा
- Bihar Petrol Diesel Price Today 30 may: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 30 मई, 2021 दिन रविवार को तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. कल यानि 29 मई 2021 को दामों में इजाफा हुआ था. मई महीने में 15 बार तेल की कीमते बढ़ी है.
_1622340106872_1622340112025.jpg)
पटना: साल 2021 की शुरूआत से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार परिवर्तन हुआ है. लेकिन मार्च और अप्रैल में तेल के रेट नहीं बढ़ने के बाद मई महीने में एक बार फिर से दामों में वृद्धि होने लगी है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 30 मई, 2021 दिन रविवार को तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. पटना में आज पेट्रोल 96.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर का दाम पर पहुंच गया है. कल यानि 29 मई को तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी.
इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 96.73 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 90.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. भागलपुर में पेट्रोल 97.52 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 91.46 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. पूर्णिया में पेट्रोल 97.41 रुपये और डीजल 91.36 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. गया में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.85 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
12 साल की लड़की से हो रही थी नाबालिग लड़के की शादी, पुलिस ने मारी एंट्री और..
तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार इजाफा कर रही है. मई महीने में लगातार दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. भाव में लगातार वृद्धि होने से चलोगों का मासिक बजट बिगड़ रहा है. इस महीने में 15 बार तेल के दाम बढ़ चुके है.
बिहार में यास तूफान ने तोड़ी प्याज किसानों की कमर, इतनी फसल हो गई बर्बाद
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पटना में युवक की पिटाई कर लोगों ने अधेड़ महिला से करवाई शादी जानें पूरा मामला
AIIMS पटना में बच्चों पर कोरोना टीका का ट्रायल 28 मई से, जानें कैसे हो शामिल
बिहार में यास तूफान का असर, तेज बारिश के बाद पटना का हाल
मुजफ्फरपुर में शुरू हुआ ब्लैक फंगस का इलाज, अब पटना जाने की जरूरत नहीं