पेट्रोल डीजल 5 जून का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 5 june: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 5 जून, 2021 दिन शनिवार को तेल की दाम में वृद्धि नहीं हुई. कल राज्य में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है.

पटना: साल 2021 की शुरूआत से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार परिवर्तन हुआ है. लेकिन मार्च और अप्रैल में तेल के रेट नहीं बढ़ने के बाद मई महीने में 16 बार तेल के दामों में वृद्धि हुई. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 5 जून, 2021 दिन शनिवार को तेल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. पटना में आज पेट्रोल 96.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.94 रुपये प्रति लीटर का दाम पर पहुंच गया है. कल राज्य में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ था.
इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 97.53 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.51 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. भागलपुर में पेट्रोल 98.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 92.25 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. पूर्णिया में पेट्रोल 98.20 रुपये और डीजल 92.14 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. गया में पेट्रोल 97.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.66 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
पप्पू यादव कर सकेंगे पटना हाईकोर्ट में ई-जमानत अर्जी दाखिल, मिली परमिशन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार इजाफा कर रही है. मई महीने में लगातार दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. भाव में लगातार वृद्धि होने से लोगों का मासिक बजट बिगड़ रहा है. मई के महीने में 16 बार तेल के दाम में बढोत्तरी हुई है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
CM नीतीश कुमार का निर्देश- बिहार के सभी थानों में हो महिला पुलिस अफसर तैनात
अन्य खबरें
पटना में बालू से लदी नाव गांधी सेतु के नीचे पलटी, छपरा और सारण के मजदूर थे सवार
पटना: रिकवरी एजेंट की दादागिरी, कार में बैठी गर्भवती सहित परिवार से मारपीट
पटना के राजवंशीनगर अस्पताल में युवक ने टेक्नीशियन का सिर फोड़ा, FIR
पटना में खिलौना समझकर पिस्टल से खेल रहा था बच्चा, गोली चलने से चार साल के मासूम