पेट्रोल डीजल 6 मार्च का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया और गया में नहीं बढ़े तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 6 march: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 6 मार्च, 2021 दिन शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. पिछले एक सप्ताह से राज्य में तेल के दाम स्थिर बने हुए है.
_1614999584372_1614999587965.jpg)
पटना: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने के बाद आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 6 मार्च 2021, दिन शनिवार को तेल के दाम स्थिर बने हुए है. पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. शनिवार को आखरी बार तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मुजफ्फरपुर में आज पेट्रोल 94.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. गया में पेट्रोल 94.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं भागलपुर में पेट्रोल 94.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. इसके अलावा पूर्णिया में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.80 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.
शिक्षा मंत्री बोले- BEd के छात्रों को दिया जा सकता है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन
तेल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ पड़ने लगा है. इस बढ़ोत्तरी आम आदमी के मासिक बजट गड़बढ़ा गया है. धीरे-धीरे पिछले दो महीने में पेट्रोल की कीमतों में 7 से 8 रुपये तक की बढ़त हो गई है.
बिहार: महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, कोरोना टीकाकरण की होगी विशेष व्यवस्था
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
बिहार सरकार सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत पर भी मुआवजा देने पर करेगी विचार
जमीन खरीद-बेच में फर्जीवाड़ा कम करने के लिए नीतीश सरकार ने बनाया मास्टर प्लान
अन्य खबरें
बिहार: महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, कोरोना टीकाकरण की होगी विशेष व्यवस्था
पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव
बिहार पंचायत चुनाव तारीखों का ऐलान जल्द, मतदान केंद्रों और बूथ की तैयारी पूरी
शिक्षा मंत्री बोले- BEd के छात्रों को दिया जा सकता है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन