पेट्रोल डीजल 7 अप्रैल का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं हुआ रेट में बदलाव
- Bihar Petrol Diesel Price Today 7 april: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 7 अप्रैल, 2021 दिन बुधवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 30 मार्च को आखरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी हुई थी.
_1617761626186_1617761630539.jpg)
पटना: जनवरी और फरवरी महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने के बाद मार्च में तेल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 7 अप्रैल 2021, दिन बुधवार को तेल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. पटना में आज पेट्रोल 92.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.मार्च महीने में तीन बार तेल के दाम कम हुए है.
घरेलू तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 93.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.61 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. वहीं गया में पेट्रोल 93.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. भागलपुर में पेट्रोल 94.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.29 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. इसके अलावा पूर्णिया में पेट्रोल 94.06 रुपये और डीजल 87.19 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. तेल के दाम नहीं बढ़ने से आम आदमी को राहत मिली है.
चिराग को बड़ा झटका, LJP के इकलौते विधायक CM नीतीश की JDU में शामिल
2021 के शुरुआत से ही पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है. पिछले तीन महीने में तेल की कीमतो में 7 से 8 रुपये प्रति की बढ़ोत्तरी हो गई थी. लेकिन कुछ दिनों से तेल के दामों में इजाफा नहीं होने से आम आदमी को राहत मिली है.
नीतीश सरकार का गेस्ट टीचरों को तोहफा, अब हर क्लास के मिलेंगे इतने रुपए
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
बिहार के छात्र पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई,जानें कैसे और किस काम के मिलेंगे पैसे
स्पेशल ऑफर! अगर चाहिए 9 रुपये में एलपीजी सिलेंडर तो करिए यह काम
अन्य खबरें
नीतीश सरकार का गेस्ट टीचरों को तोहफा, अब हर क्लास के मिलेंगे इतने रुपए
चिराग को बड़ा झटका, LJP के इकलौते विधायक CM नीतीश की JDU में शामिल
बिहार में शादी और श्राद्ध में लोगों की लिमिट तय, कोरोना को लेकर CM के सख्त निर्देश
पटना के अस्पतालों में बेड की संख्या में इजाफा, जानें किस बात से परेशान है डॉक्टर