पेट्रोल डीजल 7 जून का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में महंगा हुआ तेल
- Bihar Petrol Diesel Price Today 7 june: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 7 जून, 2021 दिन सोमवार को तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. राज्य में आज की पेट्रोल 27 पैसे और डीजल लगभग 28 पैसे महंगा हुआ है.
_1623035163369_1623035168103.jpg)
पटना: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. मई के महीने में 16 बार तेल के दामों में वृद्धि हुई है. दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 7 जून, 2021 दिन सोमवार को भी कीमतों में इजाफा हुआ है. पटना में आज पेट्रोल 97.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.51 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. राज्य में आज पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 98.07 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 92.08 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. भागलपुर में पेट्रोल 98.85 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. पूर्णिया में पेट्रोल 98.74 रुपये और डीजल 92.71 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है. गया में पेट्रोल 97.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.23 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
बिहार में लॉकडाउन बढ़ने के आसार, इन पाबंदियों से मिल सकती है राहत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार इजाफा कर रही है. मई महीने में लगातार दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है. मई के महीने में 16 बार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
बक्सर का जालसाज मैनेजर पटना में गिरफ्तार, ग्रामीण बैंक में की थी करोड़ों की हेरा-फेरी
ट्रैफिक जाम: पटना में कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर बनेगा
बिहार में पंचायतों की बागडोर नौकरशाहों को देने के खिलाफ पटना HC में अर्जी
पटना: ड्रग्स की तस्करी करते तीन गिरफ्तार, हेरोइन, दो बंदूक और गोली बरामद