पेट्रोल डीजल 8 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बदले तेल के दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 8 may: बिहार की राजधानी पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और गया में आज यानी 8 मई, 2021 दिन शनिवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. कल यानि 7 मई को पेट्रोल के रेट में 27 पैसे और डीजल 32 पैसे मंहगा हो गया है.
_1620443119310_1620443122791.jpg)
पटना: देशभर में एक बार फिर से तेल के दामों में इजाफा होने लगा है. बिहार में फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गया है. पिछले चार दिनों से पेट्रोल 64 पैसे और डीजल 99 पैसे दाम महंगा हो गया है. बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया और भागलपुर में आज यानि 8 मई, 2021 दिन शनिवार को तेल की कीमतों में कोई बढोत्तरी नहीं हुई. पटना में आज पेट्रोल 93.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.94 रुपये प्रति लीटर का दाम पर पहुंच गया है. कल यानि 7 मई बिहार में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 32 पैसे कीमतों में बढ़त हुई थी.
तेल कंपनी इडियन ऑयल के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम बढ़की 94.15 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 87.51 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच रहा है. वही गया में पेट्रोल 94.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. तो भागलपुर में पेट्रोल 94.93 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 88.34 रुपये प्रति लीटर के दाम पर है. साथ ही पूर्णिया में पेट्रोल 94.82 रुपये और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है.
पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से पूछा- आखिर कहां गए ऑक्सीजन सिलेंडर?
तेल की कीमतों में बदलाव होने पर कंपनिया सुबह 6 बजे कीमतों के बदलाव को अपडेट करती हैं. अगर आप घर बैठे-बैठ ही अपने शहर में पेट्रोल व डीजल रेट जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. सभी कोड की जानकारी आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
दो हफ्ते के अंदर सभी शिक्षाकर्मियों के वेतन का हो जाएगा भुगतान- शिक्षा मंत्री
महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड अस्पताल शुरू, अमेरिका के डॉक्टर देंगे सलाह
अन्य खबरें
Ramadan 2021:बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 8 मई को रोजा इफ्तार टाइम
पटना: लॉकडाउन में लूट को तैयार थे हथियार बंद अपराधी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
एंबुलेंस ने पटना से मधुबनी के लिए मांगे 25 हजार रुपए, मालिक पर FIR दर्ज
पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से पूछा- आखिर कहां गए ऑक्सीजन सिलेंडर?