पेट्रोल डीजल 12 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 12 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 12 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 5 वें दिन भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

पटना. सरकारी तेल कंपनियों ने बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया के लोगों को मंगलवार यानी आज तेल की बढ़ती कीमतों से राहत दी है. लगातार 5 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं होने से आज तेल का दाम स्थिर है.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 86.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 79.51 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 87.37 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 80. 07 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. गया में पेट्रोल का दाम 87.48 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.19 रुपये प्रति लीटर है.
उमेश कुशवाहा बने जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष, वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिया इस्तीफा
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार पूर्णिया में आज पेट्रोल की कीमत 88.04 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 80.70 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल का भाव 88.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 80.58 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में जंगलराज! अज्ञात बदमाशों ने रात को लगाई पांच बाईकों में आग, सभी जलकर खाक
तेल कंपनियां द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव किया जाता है. इसके बाद तेल की कीमतों को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है. पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के रेट के अनुसार हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं.
अन्य खबरें
बिहार कांग्रेस की बैठक में नेताओं का हंगामा, नए प्रभारी के सामने जताई नाराजगी
बिहार में 15 जनवरी से हड़ताल करेंगे ऑटो-ट्रक चालक, 26 को किसान आंदोलन का समर्थन
भूपेंद्र यादव जिस दिन चाहें उस दिन RJD का BJP में विलय हो जाएगा: ललन सिंह
पटना: नेपाल से किडनैप कर लाए बच्चे आरोपियों के चंगुल से भागे, पुलिस ने बचाया