पेट्रोल डीजल 15 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 15 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 15 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर है.

पटना. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के बाद शुक्रवार यानी आज 15 जनवरी, 2021 को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. इसके चलते पेट्रोल और डीजल कल वाले ही दाम पर आज पेट्रोल पंप पर बिक रहे हैं.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का दाम 87.23 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 80.02 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में आज पेट्रोल की कीमत 88.52 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.21 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल का दाम 87.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.70 रुपये प्रति लीटर है.
पटना के इन तीन अस्पतालों को मिलीं बिहार आई कोवैक्सीन की आधी से ज्यादा डोज
भागलपुर में पेट्रोल का भाव 88.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 81.31 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 87.85 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 80.58 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह मर्डर केस में 'सरकारी ठेका' एंगल, पुलिस के हाथ खाली
बता दें कि 13 जनवरी, 2021 से लगातार दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतोंं में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार से तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है, जिससे तेल के दाम स्थिर है. तेल की कीमतों का स्थिर रहना आम आदमी के लिए काफी फायदेमंद रहता है. इससे आम आदमी को काफी राहत मिलती है. 13 जनवरी, 2021 से पहले लगातार 5 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था.
अन्य खबरें
पटना के इन तीन अस्पतालों को मिलीं बिहार आई कोवैक्सीन की आधी से ज्यादा डोज
इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह मर्डर केस में 'सरकारी ठेका' एंगल, पुलिस के हाथ खाली
मकर संक्रांति पर तेज प्रताप ने किया चूड़ा-दही भोज, निभाई पिता लालू यादव की परंपरा
फसल नुकसान भरपाई को कृषि इनपुट अनुदान लेने के लिए अनिवार्य नहीं भूमि लगान रसीद