पेट्रोल डीजल 21 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 21 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 21 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पिछले दो दिनों से राज्य में तेल के दाम स्थिर बने हुए है.

पटना. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज 21 जनवरी, 2021 दिन गुरुवार को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. सोमवार और मंगलवार को तेल के बढ़ने के बाद बुधवार से बिहार सहित पूरे राज्य में आज पेट्रोल और डीजल दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 87.71 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.52 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 88.34 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.09 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. गया में पेट्रोल की कीमत 88.44 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.21 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 89.00 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.72 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल का रेट 89.11 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 81.82 रुपये प्रति लीटर है.
पटना: घर से ऑफिस के लिए निकले कृषि पदाधिकारी लापता, पत्नी ने दर्ज कराई FIR
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती है. प्रतिदिन तेल की कीमतों में हो रहे बदलाव से आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है. इसलिए आम आदमी प्रतिदिन तेल की कीमतों को जानने के लिए इच्छुक रहता है.
HAM अध्यक्ष मांझी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा, कहा-वो बिहार में आते कब हैं…
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर प्रतिदिन तेल की कीमतों को अपडेट किया जाता है, जहां से तेल उपभोक्ता कीमतों को जान पाता है. तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के रेट के अनुसार दाम तय किया जाता है. इन सब को मिला देने के बाद तेल की कीमतें लगभग दोगुनी हो जाती है.
अन्य खबरें
सरकार की पहल, ऑनलाइन होंगे सभी पुराने एवं नए जमीनी रिकार्ड्स
पटना: तृतीय-चतुर्थ श्रेणी पद के लिए होगी भर्ती, BSSC ने जिलों को लिखा पत्र
9 जनवरी को लापता हुआ सेना के जवान का बेटा पटना में गंगा नदी के किनारे मिला शव
अगवा बेटा नहीं मिलने पर CM आवास के सामने परिवार की आत्मदाह की कोशिश, गिरफ्तार