पेट्रोल डीजल 21 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 22 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 22 जनवरी, 2021 दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. इस सप्ताह में तीसरी बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है.

पटना. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज 22 जनवरी, 2021 दिन शुक्रवार को तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 25-25 पैसे का इजाफा हुआ. पिछले दो दिनों से बिहार में तेल की दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ था.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 87.95 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल का रेट 89.36 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 82.07 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल की कीमत 88.69 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.47 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 89.25 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.97 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 88.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.35 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
पेट्रोल डीजल 21 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती है. प्रतिदिन तेल की कीमतों बढ़ने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है. इसलिए आम आदमी प्रतिदिन तेल की कीमतों को जानने के लिए इच्छुक रहता है.
पटना: नगर में बढ़ा ठंड और कोहरे का प्रकोप, घरों में कैद हुए लोग
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर प्रतिदिन तेल की कीमतों को अपडेट किया जाता है, जहां से तेल उपभोक्ता कीमतों को जान पाता है. तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के रेट के अनुसार दाम तय किया जाता है. इन सब को मिला देने के बाद तेल की कीमतें लगभग दोगुनी हो जाती है.
अन्य खबरें
सरकार का फैसला, ठेकों के लिए ठेकेदार व उनके कर्मी जमा करेंगे चरित्र प्रमाण पत्र
दसवीं-12वीं एग्जाम डेट बढ़वाना चाहते हैं BSEB बिहार बोर्ड के छात्र, ये है कारण
पटना में अपराधियों का आतंक, 14 साल की लड़की की गला काटकर हत्या
दिल्ली के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट करने वाले दो बदमाश पटना से गिरफ्तार