पेट्रोल डीजल 23 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 23 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 23 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. इस सप्ताह में तीसरी बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है.

पटना. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में शनिवार यानी आज 23 जनवरी, 2021 को तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. तेल की कीमतें बढ़ने से तेल उपभोक्ताओं को ज्यादा दर पर तेल खरीदने पर पड़ रहे हैं. तेल की बढ़ी कीमतों का असर तेल उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है. लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 88.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 81.03 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल की कीमत 88.93 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.72 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 82.27 रुपये प्रति लीटर है.
फर्जी CBI अधिकार कर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, कई शहरों में है मामले दर्ज
सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 89.60 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.33 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 89.16 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.91 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
मायावती के इकलौते BSP MLA जमा खान JDU में शामिल, नीतीश सरकार में बनेंगे मंत्री !
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होगी, जिसका असर तेल उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. बता दें कि इस हफ्ते में तीसरी बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है. शुक्रवार से पहले लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज हुई थी. प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जाती है. इसके बाद बढ़े, घटे या स्थिर तेल की कीमतों को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपेडट किया जाता है.
अन्य खबरें
पटना: फर्जी CBI अधिकार कर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, कई शहरों में है मामले दर्ज
मायावती के इकलौते BSP MLA जमा खान JDU में शामिल, नीतीश सरकार में बनेंगे मंत्री !
पटनाः 14 साल की लड़की की हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया अरेस्ट
पटना के रामबाबू को लगाया गया कोरोना से बचाव का पहला टीका, महसूस कर रहे हैं गर्व