पेट्रोल डीजल 24 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 24 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 24 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है.

पटना. लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी होने के बाद रविवार यानी आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके चलते बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में 24 जनवरी, 2021 को तेल की कीमतें स्थिर है. इससे पहले लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 88.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.03 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल का दाम 89.60 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 82.33 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 89.16 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 81.91 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
नेता जी की जयंती पर रेलवे में क्रॉस कंट्री रन, सरकार ने घोषित किया पराक्रम दिवस
सरकारी तेल कंपनियों ने 24 जनवरी, 2021 को पूर्णिया में पेट्रोल का दाम 89.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.27 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल का दाम 88.93 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 81.72 रुपये प्रति लीटर है.
पटना: नीतीश सरकार ने एक लाख रेहड़ी व फेरीवालों को दिया वेंडिंग प्रमाण पत्र
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे तेल की कीमतों तेल कंपनियों द्वारा बदलाव किया जाता है. इसके बाद पेट्रोल और डीजल के नए रेट रोजाना सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है. वेबसाइट पर अपडेट की गई कीमतों से तेल उपभोक्ताओं को प्रतिदिन तेल की कीमतों का पता चलता हैं.
अन्य खबरें
पटना: कोर्ट में आवेदन के लिए 7 नए ईमेल बने, 25 जनवरी से नए पते पर ई-फाइलिंग शुरू
बिहार के सभी पेट्रोल पम्पों और शो-रूम में जल्द खुलेगा प्रदूषण जांच केंद्र
कभी आई तेजी तो कभी पटना सर्राफा बाजार में कीमतों पर लगा ब्रेक
लापरवाही! पटना में गलत सूचना मिलने से सैकड़ों यात्रियों की ट्रेन छूटी, हंगामा