पेट्रोल डीजल 25 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 25 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 25 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है.

पटना. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया के तेल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि लगातार दूसरे दिन भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके चलते पूरे राज्य में सोमवार यानी आज भी तेल की कीमतें स्थिर है.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का दाम 88.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 81.03 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 82.27 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल की कीमत 88.93 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.72 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- टेलीफोन पर लालू यादव का हालचाल लेते थे
सरकारी तेल कंपनियों ने 25 जनवरी, 2021 को भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 89.60 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 82.33 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का रेट 89.16 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.91 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
नेता जी की जयंती पर रेलवे में क्रॉस कंट्री रन, सरकार ने घोषित किया पराक्रम दिवस
बता दें कि शुक्रवार से लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में इजाफा हुआ था. इसके बाद रविवावर से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हो गई है. 6 जनवरी, 2021 से पहले लगातार 29 दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं थी. इस दौरान तेल उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली थी. सरकारी तेल कंपनियों ने इस हफ्ते में तीन बार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी किया है. तेल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है. ऐसे में पिछले दो दिनों से तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होने से तेल उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव
कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले डॉक्टर्स पर राहुल गांधी को गर्व नहीं: सुशील मोदी
बिहार को ठंड से नहीं मिलेगी जल्द राहत, कोहरे की वजह से येलो अलर्ट
BPSC: असिस्टेंट इंजीनियर की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3107 अभ्यर्थी सफल