पेट्रोल डीजल 28 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया में दाम स्थिर, , भागलपुर में हुआ कम

Smart News Team, Last updated: Fri, 29th Jan 2021, 8:53 AM IST
  • Bihar Petrol Diesel Price Today 28 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया में गुरुवार यानि 28 जनवरी 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली. वही भागलपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम में पांच पैसे की गिरावट हुई है.
पेट्रोल डीजल 27 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया में दाम स्थिर, , भागलपुर में हुआ कम

पटना. बिहार के जिले भागलपुर में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी आई है. वहीं मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी देखने के नहीं मिली. भागलपुर में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी आने से अन्य जिलों में भी आने वाले दिनों में इनकी कीमते गिरने के आसार है. अगर ऐसा होता है तो आम आदमी की जेब कम ढीली होगी.

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 88.78 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि डीजल की कीमत 81.65 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है. भागलपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कुछ पैसो की गिरावट हुई है. जिसके बाद से पेट्रोल 90.18 रुपये प्रति लीटर और जबकि डीजल का दाम 82.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गया में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी या गिरवाट देखने को नहीं मिली. जिसके बाद वहां पर आज पेट्रोल 89.51 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल का दाम 82.33 रुपये प्रति लीटर है.

मिड डे मील योजना के नाम पर बिहार में ठगी, फर्जी वेबसाइट पर लिए सैंकड़ों आवेदन

सरकारी तेल कंपनियों ने 28 जनवरी 2021 को मुजफ्फरपुर जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमत बुधवार वाली ही रखी है. जिसके चलते गुरुवार को पेट्रोल 89.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 82.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वही पूर्णिया में भी आज पेट्रोल की कीमत 90.07 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 82.84 रुपये प्रति लीटर की दाम पर लोग अपने वाहनों में भरवा रहे है.

वेस्ट बंगाल और असम चुनाव में इतनी सीटों पर उतरने की तैयारी में तेजस्वी की RJD

वहीं भागलपुर में पेट्रो और डीजल के के कीमतों में पांच पैसों की गिरावट हुई है. जिसके बाद यह मन जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों ने अन्य जिलों में भी पेट्रोल और डीजल के कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं इससे पहले शुक्रवार से लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. आपको बता दे कि प्रतिदन तेल की कीमतों को सुबह 6 बजे तय किया जाता है. जिसे इंडियन आयल की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें