पेट्रोल डीजल 3 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 3 February: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 3 फरवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है.

पटना. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 6 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे तेल उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने 3 फरवरी, 2021 को भी तेल के दाम पूरे राज्य में स्थिर रखे हैं. तेल की कीमतें नहीं बढ़ने से बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और पूर्णिया के तेल उपभोक्ता 27 जनवरी, 2021 के दिन तय की गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ही तेल खरीद रहे हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल का दाम 88.78 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 81.65 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 90.07 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 82.84 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 90.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.94 रुपये प्रति लीटर है.
नीतीश सरकार कैबिनेट का कभी भी हो सकता है विस्तार, दिल्ली रवाना हुए BJP के कई नेता
तेल कंपनियों के अनुसार आज गया में पेट्रोल का भाव 89.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 82.33 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 89.40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.21 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद से तीन राजद MLA की मुलाकात, राजनीति गर्म
बता दें कि मंगलवार से पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4.00 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लग गया है. सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करने के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया था. हालांकि, इस सेस का अतिरिक्त भार तेल उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि, बेसिक एक्साइज ड्यूटी और एडीशन एक्साइज ड्यूटी के रेट को सरकार ने कम कर दिया है. इससे समग्र
अन्य खबरें
दो दिन के दौरे पर बिहार आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, रहेंगे पटना-मुजफ्फरपुर
CM नीतीश के करीबी PACS अध्यक्ष व JDU नेता रामलखन प्रसाद को मारी गोली, पटना रेफर
बिहार डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद से तीन राजद MLA की मुलाकात, राजनीति गर्म
बिहार में प्रदर्शन किया तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा