पेट्रोल डीजल 31 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Sun, 31st Jan 2021, 9:10 AM IST
  • Bihar Petrol Diesel Price Today 31 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 31 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है.
पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल का दाम

पटना. सरकारी तेल कंपनियों ने बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. इसके चलते पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर है. तेल की कीमतें स्थिर होने से लोगों को काफी राहत मिली है.

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल की कीमत 88.78 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 81.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 89.40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 82.21 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल का भाव 89.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 82.33 रुपये प्रति लीटर है. 

बढ़ती सर्दी देखते हुए बिहार बोर्ड का आदेश, जूते-मोजे पहनकर एग्जाम दे सकेंगे छात्र

पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 90.07 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 82.84 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल का दाम 90.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.94 रुपये प्रति लीटर है.

पटना: अपार्टमेंटों में तेजी से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, विरोध करने पर एप बनाया

बता दें कि 28 जनवरी, 2021 से तेल कंपनियों ने पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. इसके चलते आज भी तेल की कीमतें स्थिर है, जिससे तेल उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. 28 जनवरी से पहले लगातार दो दिनों तक तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी.

चिराग पासवान की LJP पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव में उतरेगी

तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. इसके बाद नए रेट को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है, जहां से तेल उपभोक्ता प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट जान पाते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें