पेट्रोल डीजल 4 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 4 February: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 4 फरवरी, 2021 दिन गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. पूरे राज्य में तेल आज मंहगा हो गया है. पिछले 6 दिनो से तेल की कीमतो में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी.

पटना. सरकारी तेल कंपनियों ने बिहार में पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है. राज्य में आज 4 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को तेल के दाम बढ़ गए है. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल का दाम 89.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 81.65 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि राज्य में लगातार 6 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
जिससे तेल उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने 4 फरवरी, 2021 को भी तेल के दाम बढ़ोत्तरी हुई है. इससे पहले तेल के दामों में 27 जनवरी, 2021 बढ़ोत्तरी हुई थी. बिहार के पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 90.28 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 83.07 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 90.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 83.17 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार में प्रदर्शन किया तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा
तेल कंपनियों के अनुसार आज गया में पेट्रोल का भाव 89.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 82.63 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.50 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार की लड़कियों को नीतीश सरकार का तोहफा, ग्रैजुएट-इंटर पास को मिलेंगे इतने रुपए
बता दें कि मंगलवार से पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4.00 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लग गया है. सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करने के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया था. हालांकि, इस सेस का अतिरिक्त भार तेल उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि, बेसिक एक्साइज ड्यूटी और एडीशन एक्साइज ड्यूटी के रेट को सरकार ने कम कर दिया है.
अन्य खबरें
करोड़ों का वारिस, अमीर परिवार का इकलौता बेटा है इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह का हत्यारा रितुराज
पटना के BN कॉलेज हॉस्टल में पुलिस की रेड, 100 से ज़्यादा जवानों ने बोला धावा
रूपेश सिंह मर्डर केस का खुलासा, तेजस्वी यादव बोले- पुलिस को मिल गया बकरा
BPSC ने निकाली आर्ट कल्चर ऑफिसर की 38 वैकेंसी, जानें कैसे होगा चयन