पेट्रोल डीजल 6 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 6 February: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 6 फरवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

पटना. सरकारी तेल कंपनियों ने बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को कोई बदलाव नहीं की है. इसके चलते पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल कल वाले दाम पर ही बिक रहे हैं. लगातार दो दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी. इस दौरान पेट्रोल 30 पैसे महंगा हो गया है, जबकि डीजल की कीमत में 32 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल का भाव 89. 40 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.31 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल का भाव 90.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 83.52 रुपये प्रति लीटर है. आज पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत 90.57 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 83.38 रुपये प्रति लीटर है.
JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह बोले- बिहार चुनाव में चिराग पासवान की LJP ने घृणित काम किया
तेल कंपनियों के अनुसार गया में पेट्रोल का रेट 90.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 82.94 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल का भाव 89.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 82.80 रुपये प्रति लीटर है.
सुधा दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ी, 7 फरवरी से नया रेट होगा लागू, देखें दाम
बता दें कि 4 और 5 फरवरी, 2021 को पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके चलते पूरे राज्य में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा हो गया है. लगातार दो दिनों बाद तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, जिसके चलते पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है, इससे तेल उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव
बिहार पंचायत चुनाव: मुखिया, सरपंच समेत सभी उम्मीदवारों के लिए सिंबल तय, जानें
विरोध प्रदर्शन पर सरकारी टेंडर नहीं देने वाले DGP के आदेश पर नीतीश सरकार ने दी सफाई
पटना स्कूल एडमिशन शुरू, कोरोना से बचाव के लिए खुले आसमान में बच्चों का इंटरैक्शन