पेट्रोल डीजल 8 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 8 February: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 8 फरवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

पटना. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. इसके चलते बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया के तेल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत 89. 40 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.31 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 90.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 83.52 रुपये प्रति लीटर है. गया में पेट्रोल की कीमत 90.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.94 रुपये प्रति लीटर है.
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश की जेडीयू पंचायत इलेक्शन में आजमाएगी किस्मत
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार 8 फरवरी, 2021 को मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 82.80 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में पेट्रोल का भाव 90.57 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 83.38 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार विधानसभा को सौ साल पूरे, CM नीतीश कुमार ने किया शताब्दी समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव किया जाता है. तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में बदलाव करती है. पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के रेट के अनुसार दाम तय किया जाता है. इन सब को मिला देने के बाद तेल की कीमतें लगभग दोगुनी हो जाती है. इसके बाद इसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए फिसला चांदी की स्पीड पर लगा ब्रेक, मंडी भाव
बिहार में खाद-बीज के डीलरों को लेना होगा लाइसेंस, नीतीश सरकार ने जारी किया आदेश
पटना: 50 % अटेंडेंस के साथ सोमवार से खुलेंगे छठी से 8वीं तक के स्कूल
रूपेश हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने CM से की मुलाकात, लगाई न्याय की गुहार