पेट्रोल डीजल 10 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में नहीं बढ़े दाम
- Bihar Petrol Diesel Price Today 10 January: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में आज यानी 10 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

पटना. बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया में लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार यानी आज 10 जनवरी, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है, इसके चलते आज दाम स्थिर है. तेल की कीमतों में इजाफा नहीं होने से आम आदमी को काफी राहत मिल रही है.
लगातार 3 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से आज भी पेट्रोल पंप पर कल के ही दाम पर तेल बिक रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 86.75 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 79.51 रुपये प्रति लीटर है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल की कीमत 87.37 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 80. 07 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 88.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 80.58 रुपये प्रति लीटर है.
पटना डीएम ने किया सिटी जेल का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले कर्मियों का रोका वेतन
वहीं, गया में पेट्रोल की कीमत 87.48 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 80.19 रुपये प्रति लीटर है. भागलपुर में पेट्रोल का रेट 88.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.58 रुपये प्रति लीटर है. पूर्णिया में आज पेट्रोल का दाम 88.04 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.70 रुपये प्रति लीटर है.
चुनाव रिजल्ट को भूलकर काम पर ध्यान दें JDU नेता, सरकार पांच साल चलेगी: CM नीतीश
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. इसके बाद नए रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपेडट किया जाता है.
अन्य खबरें
पटना: शैक्षिक प्रमाण पत्र नहीं देने वाले 53 हजार शिक्षकों के नाम होंगे सार्वजनिक
चुनाव रिजल्ट को भूलकर काम पर ध्यान दें JDU नेता, सरकार पांच साल चलेगी: CM नीतीश
बिहार में लागू नहीं होने देंगे NRC, कोशिश की तो विरोध करेंगे: CM नीतीश कुमार
एसएचएसबी करेगा अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट की भर्ती, जानें कैसे करे अप्लाई