सुशांत के पिता का खुलासा- बेटे को था खतरा, फरवरी में मुंबई पुलिस से मांगी थी मदद
- सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने फरवरी में भी मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी और उन्हें जानकारी दी थी कि उनके बेटे की जान को खतरा है लेकिन मुंबई पुलिस ने इसका संज्ञान नहीं लिया.

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस उलझता ही जा रहा है. इस केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ ही मुंबई पुलिस पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं. पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा था कि मुंबई पुलिस ने उनकी एफआईआर नहीं लिखी थी. अब उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा है कि मुंबई पुलिस को उन्होंने फरवरी में भी बताया था कि उनके बेटे की जान को खतरा है.
उन्होंने वीडियो जारी किया जिसमें कहा, 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को इन्फॉर्म किया था कि सुशांत की जान खतरे में है. उसकी मौत 14 जून को हुई. मैंने पुलिस से कहा कि उन लोगों से पूछताछ करें जिनके नाम मैंने 25 फरवरी को कंप्लेंट की थी. बेटे की मौत के 40 दिन बाद भी इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसलिए मैंने पटना में एफआईआर की.
#WATCH: #SushantSinghRajput's father in a self-made video says, "On Feb 25, I informed Bandra Police that he's in danger. He died on June 14 & I asked them to act against people named in my Feb 25 complaint. No action taken even 40 days after his death. So I filed FIR in Patna." pic.twitter.com/tnn9XN1XlB
— ANI (@ANI) August 3, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने कहा था कि सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा था कि सुशांत के पिता ने पहले मुंबई पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवानी चाही थी लेकिन मुंबई पुलिस ने रिया के नाम पर एफआईआर दर्ज करने की बजाय कहा था कि एफआईआर में बड़े फिल्म निर्माताओं के नाम डाले जाएं. सुशांत के पिता ने वहां एफआईआर नहीं करवाई क्योंकि इससे केस अलग दिशा में चला जाता.
सुशांत राजपूत पटना FIR केस: कानूनी एक्सपर्ट की नजर में बिहार सही या मुंबई पुलिस
वहीं बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच भी तनातनी है. मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस का जांच में सहयोग ना करने का आरोप है. इस कारण पटना एसपी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया लेकिन उन्हें जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया.
पटना SP को क्वारंटीन करने पर तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार ने कराई पुलिस की बेइज्जती
अन्य खबरें
सुशांत सिंह के कॉल डिटेल्स दे सकते हैं अहम जानकारी, दिशा के फोन की भी होगी जांच
सुशांत राजपूत पटना FIR केस: कानूनी एक्सपर्ट की नजर में बिहार सही या मुंबई पुलिस
पटना SP को क्वारंटीन करने पर तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार ने कराई पुलिस की बेइज्जती
IIT पटना में एमटेक दाखिले के लिए 11 अगस्त को काउंसलिंग, पाठ्यक्रम में होगा बदलाव