आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली राशि में हुई बढ़ोतरी, राज्य कोष से मिलेंगे 1500 रुपये
- बिहार सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कोष से मिलने वाली राशी में 500 रुपए की बढ़ोतरी की है. अब से उनको 1500 रुपये सरकार देगी. इस बात का ऐलान बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. स्वास्थ्य कर्मियों को भी किया सम्मानित.

पटना. बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तौफा दिया है. अब से राज्य सरकार 90 हजार आशा कार्यकर्ताओं को ड्रेस के लिए अतिरिक्त 500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा राज्य कोष से आशा कार्यकर्ताओं को 1500 रुपये सरकार देगी. इसका ऐलान बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की. राजधानी के गुरुनानक भवन में महिला दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजुद रहे. समारोह में 114 स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आशा,जीएनएम, एएनएम,चिकित्सा पदाधिकारी और आशा कार्यकर्ताओं को कोविड काल में उत्कृष्ट सेवा देने और निरंतर टीकाकरण करने को लेकर सम्मानित किया. स्वास्थ्य मंत्री के अलावा विभाग के एसीएस प्रत्यय अमृत ने भी कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों के किए गए कार्यों की जमकर सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया.
पोषक लड्डू के दम पर बीमारियों से लड़ेंगे कुपोषित बच्चे, आंगनवाड़ी केंद्रों में लागू होंगी योजना
समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को संवोधित करते हुए कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से आशा बहनों को साल में ड्रेस की खरीद के लिए एक हजार सालाना मिलने वाली वित्तीय अनुदान में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब उन्हें राज्य कोष से 1500 रुपये दिए जाने का निर्णय लिया गया है. लगभग 90 हजार आशा कार्यकर्ताओं को यह राशि मिलेगी. मंगल पांडेय ने कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा करे गए के उत्कृष्ट कामों को सराहनीय बताया. आगे उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में नया अध्याय जोड़ा है.
पीएम और मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हमेशा महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर सशक्त करने के लिए कई कार्यक्रमों से जोड़ा है. आज राज्य में सशक्तिकरण संपूर्ण समाज की मजबूती के लिए किया जा रहा है. आज महिलाएं घरों से बाहर आकर बिना हिचक कार्य कर रही हैं.
अन्य खबरें
पटना: फ्लाई ऐश से बनेगा एनएच 80, बाढ़ व बारिश में भी नहीं धंसेगी सड़कें
पटनाः विधान परिषद चुनाव पर पप्पू यादव ने कहा- कांग्रेस से मांगी पांच सीटें, नहीं मिली तो...
पटना वाले खान सर की रवीना टंडन भी हुई फैन, Video शेयर करते हुए लिखी ये बात
पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर करते थे सौदा, पांच आरोपी गिरफ्तार
Patna AIIMS Recruitment: पटना एम्स में इन पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन