पंचायत चुनाव से पहले बिहार में 89 डीएसपी के ट्रांसफर, कई आईएएस को अतिरिक्त प्रभार
- बिहार में पंचायत चुनाव से पहले गृह विभाग ने आदेश जारी कर पुलिस विभाग में 89 डीएसपी के तबादले किये हैं. इसके साथ ही बिहार शासन ने कई आईएएस अधिकारीयों को विभागों के अतरिक्त प्रभार सौंपा है.
पटना. बिहार में सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. हाल ही में बिहार सरकार ने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किये थे. गुरूवार को बिहार गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए 89 डीएसपी का ट्रांसफर किया है. सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर को गृह विभाग ने ट्रांसफर कर एसटीएफ में भेजा है. इसके साथ ही बिहार शासन ने कई आईएएस अधिकारीयों को विभागों का अतरिक्त प्राभर सौंपा है. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं जिक्से बाद विभाग की जिम्मेदारी प्रत्यय अमृत को सौंपी गई.
बिहार आपदा प्रबंधन का अतिरक्त प्रभार परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को सौंपा गया है. सरकार ने पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार सचिव अरविन्द चौधरी को दिया है. बिहार गृह विभाग ने डीजी और एडीजी का भी तबादला किया है. बिहार डीजी आलोक राज का निदेशक प्रशिक्षण बिहार के पद पर ट्रांसफर किया गया है. डीजी बीएमपी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे आलोक राज. विनय कुमार को एडीजी लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी दी गई. जितेंद्र सिंह गंगवार को एडीजी मुख्यालय नियुक्त किया गया है.
मनाली के पतालसू पीक पर तिरंगा फहराने के लिए मुजफ्फरपुर के रितिक पटेल का चयन
आईपीएस नैयर हसनैन खां एडीजी इओयू के अलावा एडीजी निगरानी के पद पर स्थानान्तरित किया गया. आईपीएस जितेंद्र कुमार को एडीजी सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई. आईपीएस सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा बनाये गए. गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 89 डीएसपी का तबादला किया है. बिहार में 24 सितंबर से पहले चरण के चुनाव होने हैं जिसके लिहाज से अधिकारीयों में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है.
अन्य खबरें
नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल के बीच कूड़ा घर बनी पटना में सड़कें, ऐसा है हाल
शराबबंदी के बावजूद नशे से धुत्त BJP नेता का पटना में हाईवोल्टेज ड्रामा, गिरफ्तार
पटना पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, संघ के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक