Bihar: पुराने बांध बने चिंता का विषय, एक दरार और कई शहरों में मच जाएगी तबाही
- फसलों की सिचांई के लिए बनाए गए बांध अब किसानों और अधिकारियों के लिए के लिए मुसिबत बन गए हैं. पुराने हो चुके इन बाधों में ज्यादा पानी भरने से इनके टूटने का डर बना रहता है. जिसके चलते बड़ी तबाही मच सकती है.

पटना. प्रदेश में फसलों की सिचांई के लिए बनाए गए बांध ग्रामीणों और अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. बिहार में बने बड़े बांधों में बरसात के वक्त लाखों-करोड़ों घनमीटर पानी जमा होता है. बूढ़े हो चूके इन बांधों के टूटने का डर हर समय बना रहता है. बांधों में जरा-सी दरार बड़ी त्रासदी को दस्तक दे सकती है. बिहार के पड़ोसी देश झारखंड और देश के कई राज्यों में बाढ़ ने क्या तबाही मचाई है, ये सभी को पता है.
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बड़े बांधों के टूटने से जो सैलाब आएगा. उससे बिहार के सात शहरों में तबाही मच जाएगी. जान माल का भी भारी नुकसान होगा. ऐसी आपदा से बचने के लिए बनाए गए आपदा प्रबंधन तंत्र से अगर जरा सी भी भुल, आसपास के इलाकों में त्रासदी को दस्तक दे देगा. बिहार में 1961 में खड़गपुर डैम और 1978 में दामोदर घाटी डैम में आई बाढ़ से हुई त्रासदी की वो तस्वीरें आज भी लोगों के जहन में बसी हुई हैं.
NTPC Exam: दो नहीं एक परीक्षा देंगे ग्रुप डी के उम्मीदवार, सरकार ने लिया फैसला
बिहार के मुंगेर, भभुआ, जमुई, भागलपुर, नवादा, बौंसी और बांका जैसे शहर इन बाधों की जद में आते हैं. इसी वजह से बरसात के मौसम में इन इलाकों के स्थानीय लोग और सरकारी लोगों की डर की वजह से नींद उड़ी रहती है. बाधों में रिसाव होने पर पैचवर्क करके तात्कालिक निदान निकाला जाता है. पर ये पैचवर्क बड़े रिसाव को रोकने की क्षमता नहीं रखते हैं. इसी वजह से स्थानीय लोग बरसात के समय बांधों को लेकर परेशान रहते हैं.
राज्य में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए इन बड़े बाधों का निर्माण किया गया था. जिनमें बारिश के वक्त पानी भर लिया जाएगा. जो बाकी दिनों फसलों की सिंचाई में काम आएगा. पर इसके विपरित पुराने हो चुके बांधों को संबंधित अधिकारी पूरा भरने ही नहीं देते हैं. उनको इस बात का डर बना रहता हे कि कही ज्यादा पानी के दबाव से बांध टूट न जाए. इस डर की वजह से जिस काम के लिए इन बाधों का निर्माण किया गया था. वो मकसद पूरा ही नहीम हो पा रहा है.
अन्य खबरें
NTPC Exam: दो नहीं एक परीक्षा देंगे ग्रुप डी के उम्मीदवार, सरकार ने लिया फैसला
यूपी चुनावी रिजल्ट में BJP की बढ़त पर बिहार विधानसभा में लगे जय श्रीराम के नारे