पटना के IGIMS में हेपेटाइटिस बी और सी की दवा मिलेगी फ्री, जांच भी होगी मुफ्त

Naveen Kumar, Last updated: Sun, 13th Feb 2022, 6:28 PM IST
  • बिहार के आईजीआईएमएस में अब हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों को निशुल्क दवा और जांच की सुविधा मिलेगी. आईजीआईएमएस के स्थापना दिवस पर उन्मुखी कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने यह बात कही.
आईजीआईएमएस में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों को मिलेगी निशुल्क दवा ( फाइल फोटो )

पटना. बिहार में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब इन मरीजों को आईजीआईएमएस में निशुल्क दवा और जांच की सुविधा मिलेगी. नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत जल्द ही आईजीआईएमएस में दोनों सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध होगी. बता दें कि आईजीआईएमएस के स्थापना दिवस पर उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विशेषज्ञों ने कहा, आईजीआईएमएस में भी हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों को निशुल्क दवा और जांच की शुरुआत की जाएगी.

बता दें कि 2018 में केंद्र सरकार की ओर से नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया गया था. बिहार में इस प्रोग्राम को वर्ष 2020-21 में लॉन्च किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी और फंड के अभाव में आईजीआईएमएस में यह शुरू नहीं हो सका. उन्मुखी कार्यक्रम में संस्थान के एकेडमिक डीन डॉ विश्वमोहन दयाल का कहना है कि अस्पताल में आने वाले हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों की जांच और दवा मुफ्त में होगी. जल्द ही मरीजों को यह सुविधा मिलेगी. 

सेक्स पावर बढ़ाने वाली वियाग्रा गोली से कोरोना का इलाज, कोमा से निकली महिला

लखनऊ एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की ओर से देश विदेशों में वर्ष 2030 तक हेपेटाइटिस बी और सी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है. बीमारी के लिए उपलब्ध दवा 90 फीसदी तक असरदार है.

गौरतलब है कि बिहार में ज्यादा संख्या हेपेटाइटिस बी के मरीजों की हैं, वहीं हेपेटाइटिस सी मरीज बहुत कम हैं. समारोह में आईजीआईएमएस के जर्नल का प्रकाशन भी किया गया. जर्नल जारी करने वालों में संस्थान के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास, प्राचार्य डॉ. आर गुहा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी सिंह शामिल रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें