पटना: PMCH में मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट, मचा हंगामा

Swati Gautam, Last updated: Wed, 9th Feb 2022, 10:56 PM IST
  • पटना के पीएमसीएच में मंगलवार को मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई. चारों और अफरातफरी का माहौल है. पीएमसीएच के मुख्य गेट पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है.
पटना के पीएमसीएच में मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट

पटना. पीएमसीएच से बड़ी खबर सामने आ रही है. मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. बढ़ते विवाद को देखते हुए पीएमसीएच के मुख्य गेट पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है. जानकारी अनुसार डॉ. महेश कुमार के यूनिट में तीन दिन पहले मरीज भर्ती हुआ था जिसके परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ हंगामा किया है. मामले को लेकर जूनियर डॉक्टर वार्ता कर रहे हैं. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है.

जानकारी अनुसार रामकृपाल यादव के बेटे टीम अभिमन्यु ने जूनियर डॉक्टरों के साथ हंगामा किया. अभिमन्यु के परिजनों के जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की. जिसके बाद टीम अभिमन्यु की 40 से अधिक बैकर्स की टीम डॉक्टरों की पिटाई करने आई. फिर सूचना मिलने पर पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर इक्कठे हो गए. बताया जा रहा है कि पहले जूनियर डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को पीटा. इसके बाद मामला भड़क गया और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी.

पटना पुलिस के 21 जवान बर्खास्त, SSP ने शराब पीने, भ्रष्टाचार के आरोप में नौकरी छीनी

पीएमसीएच के बाहर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती

जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों में मारपीट के समय अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. पीएमसीएच में मारपीट करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पीएमसीएच में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है. बता दें कि पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड में कुछ दिन पहले ही जमकर हंगामा हुआ था. जक्कनपुर की रहने वाली एक महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर मरीज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था, उसके बाद वार्ड में परिजनों ने दो घंटे तक हंगामा भी किया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें