पटना में उग्र हुआ रेलवे उम्मीदवारों का आंदोलन, पुलिस और छात्रों की भिड़ंत, पथराव

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 6:07 PM IST
  • बिहार की राजधानी पटना में रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के उम्मीदवारों का आंदोलन उग्र हो गया है. रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच अभ्यर्थियों की पुलिस से भिड़ंत्त हुई है. पथराव और लाठीचार्ज की खबर आ रही है.
पटना में रेलवे अभ्यर्थियों का आंदोलन हुआ उग्र

पटना: बिहार में रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट से नाखुश अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. राजधानी पटना में आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी ट्रेनें रोकने के बाद मंगलवार को सड़कों पर उतर आए. राजेंद्र नगर के पास भिखना पहाड़ी इलाके में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने जबरन बाजार बंद करा दिए. इस बीच पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प भी हुई है. बताया रहा है कि छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठी-डंडे बरसाए एवं आंसू गैस के गोले छोड़े. मौके पर भारी तनाव की स्थिति है.

इससे पहले सोमवार को अभ्यर्थियों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा. बड़ी संख्या में छात्र उग्र होकर पटरी पर उतर गए और ट्रेनें रोक दीं. इस वजह से रेलवे को दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. दोपहर से लेकर देर शाम तक अभ्यर्थी ट्रैक पर बैठे रहे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यर्थियों ने कोचिंग कॉम्पलेक्स में जाकर वहां खड़ी ट्रेनों में तोड़फोड़ की और एक गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बवाल! करना पड़ा लाठीचार्ज, कई ट्रेनें रद्द, Video

क्यों है विवाद?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 14 जनवरी को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी यानी एनटीपीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट पर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने सवाल उठाए थे और आरआरबी पर रिजल्ट में अनियमितता के आरोप लगाए. 

इसके बाद रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि RRB NTPC रिजल्ट में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है. अभ्यर्थियों ने पहले सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. इसके बाद विरोध प्रदर्शन किए. रेलवे की ओर से कोई सटीक जवाब नहीं मिलने पर रिजल्ट से नाखुश अभ्यर्थी अब उग्र आंदोलन पर उतर आए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें