बिहार: राजगीर जू सफारी 16 फरवरी से खुलेगा, सैलानियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- बिहार के राजगीर में 191.12 हेक्टेयर में फैला राजगीर जू सफारी 16 फरवरी से सैलानियों के लिए खोला जाएगा. यह जू स्वर्णगिरी पर्वत एवं वैभार गिरी पर्वत के बीच की घाटी वाले हिस्से में विकसित है. ऐसे में अब सैलानी राजगीर जू में सफारी का आनंद लेने के साथ ही शेर बाघों की दहाड़ भी सुन सकेंगे.

पटना. घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के राजगीर में 191.12 हेक्टेयर में फैला राजगीर जू सफारी 16 फरवरी से सैलानियों के लिए खोला जा सकता है. राजगीर जू सफारी बनकर तैयार हो चुका है और अब इसे खोलने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. ऐसे में अब सैलानी राजगीर जू में सफारी का आनंद लेने के साथ ही शेर बाघों की दहाड़ को भी सुन सकेंगे. यहां सैलानियों को अलग अलग प्रजातियों के जीव जंतु के दर्शन होंगे. यह जू स्वर्णगिरी पर्वत एवं वैभार गिरी पर्वत के बीच की घाटी वाले हिस्से में विकसित है. ऐसे में राजगीर जू सफारी का सफर बेहद ही रोमांचक होने वाला है.
जू में होंगे 5 जोन
राजगीर जू में 35 जानवर पटना जू से लाए गए हैं, जिनमें सांभर- 8, हॉग डियर- 8, भौंकने वाला हिरण- 8, ब्लैक बक- 4, तेंदुआ- 2, भालू- 2, बाघ- 2, शेर- 1 शामिल हैं. वहीं, बंगाल और गुजरात जू से भी शेर, बाघों को यहां शिफ्ट किया गया है. जू में बाघ, शेर, तेंदुआ, भालू, हिरण, (चीता एवं सांभर) होंगे. वहीं, तितलियों के लिए अलग से एक पार्क तो चिडियों के लिए एक एवियरी बनाया गया है. जू में कुल 5 जोन होंगे, हर जोन में 30 फीट ऊंची ग्रिल का घेराव होगा. हर जोन में दो इंट्री गेट होंगे. इसके अलावा पांच रिटायरिंग रूम के साथ यहां आने वाले पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी.
Video: शख्स ने बंदर को दिखाया ऐसा मैजिक ट्रिक, देखकर इधर-उधर भागने लगा बंदर
माइक्रो टेलीस्कोप दिखेगा रोमांचक नजारा
सैलानियों को रोमांचित दृश्य दिखाने के लिए वैभवगिरी पर्वत पर माइक्रो टेलीस्कोप लगाए जाएंगे, जिससे जू सफारी में विचरण कर रहे जानवरों को दूर से भी देखा जा सकेगा. जू में प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर, ओरिएंटेशन सेंटर, इंटरप्रेशन सेंटर, ऑडिटोरियम एवं एम्फीथियेटर, बस पड़ाव तथा प्रतीक्षालय और रेस्टोरेंट की सुविधा भी मिलेगी. प्रबंधन जोन में प्रशासन ब्लॉक, अस्पताल व लघु अतिथिगृह भी होंगे.
जानवरों को होगा तुरंत इलाज
राजगीर जू सफारी में विचरण करने वाले जानवरों का तुरंत इलाज हो सकेगा, इसके लिए जू में ही अस्पताल का निर्माण कराया गया है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम भी तैनात कर दी गई है. अस्पताल में जानवरों की मृत्यु होने पर यहां पोस्टमार्टम तक की व्यवस्था है. जू सफारी से शुरू होने राज्य में पर्यटकों का आवागमण बढ़ेगा, इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
अन्य खबरें
खुशखबरी! अब SBI की Video Call सुविधा से घर बैठे होगा ये काम, जानें डिटेल
पटना: वार्ड सदस्य की हत्या, गोली मारकर गला दबाया, गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन
क्या फिर जेल जाएंगे लालू यादव, चारा घोटाला केस में 15 फरवरी को फैसला