पटना में रेलवे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में बवाल, बाजार दुकानें बंद, पुलिस और छात्रों में पथराव
- बिहार की राजधानी पटना में रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. अभ्यर्थियों और पुलिस की आपस में भिड़ंत्त हुई है. पथराव और लाठीचार्ज की खबर आ रही है. बाजार दुकानें बंद कर दी गई हैं.

पटना. आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज मंगलवार को नाखुश अभ्यर्थियों ने पहले पटना में ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर से लेकर शाम तक प्रदर्शन के कारण ट्रेन यातायात बाधित रहा. फिर देखते ही देखते यह प्रदर्शन उग्र हो गया और प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए.
खबर आ रही है राजेंद्र नगर के पास भिखना पहाड़ी इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ है. हंगामे को देखते हुए इलाके के सारे बाजार और दुकानों को बंद कर दिया गया. पुरे इलाके में भगदड़ का माहौल रहा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
पटना में उग्र हुआ रेलवे उम्मीदवारों का आंदोलन, पुलिस और छात्रों की भिड़ंत, पथराव

पुलिस ने जैसे ही आंदोलनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने शुरू किये तो भीड़ इतर बितर हो गई. कहा जा रहा है कि पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. वहीं प्रदर्शनकारियों की पुलिस पर पथराव करने की खबर सामने आ रही है.

इससे पहले सोमवार को भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर काफी बवाल किया था. मंगलवार को उग्र हुए छात्रों के प्रदर्शन के बाद पटना के पूर्व एसएसपी गरिमा मलिक तथा उपेंद्र शर्मा को तलब किया गया.
पटना में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन, रेल यातायात बाधित, 4 अरेस्ट

मंगलवार को रेलवे छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. प्रदर्शन के कारण सुबह से ही ट्रेन यातायात बाधित रहा. खबरों के अनुसार छात्रों ने भी स्टेशन पर तोड़फोड़ के अलावा रेलवे की पटरी और कई मशीनों को नुकसान पहुंचाया है. इस बीच पटरी पर खड़ी एक वैगन में आग लगा दी.

अन्य खबरें
पटना में उग्र हुआ रेलवे उम्मीदवारों का आंदोलन, पुलिस और छात्रों की भिड़ंत, पथराव
अर्चना गौतम का आरोप- दलित हूं इसलिए नहीं मिली हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की अनुमति
कांग्रेस छोड़ BJP में जाने वाले RPN सिंह पर झारखंड की MLA अंबा प्रसाद ने लगाया ये बड़ा आरोप
RSMSSB ने जारी की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा की तारीख, जानें कब होगा एग्जाम