Bihar Weather Forecast: बिहार के कई इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Aug 2021, 7:48 PM IST
  • मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, नवादा समेत कई जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली यानी वज्रपात का पूर्वानुमान है. आईएमडी की चेतावानी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों में रेल अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ बारिश के समय घर से नहीं निकलने के लिए अपील भी की है.
बिहार के कई इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी.

पटना. मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों चार दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की तरफ से बिहार के उत्तर और मध्यम भाग में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया. IMD ने करीब 11 जिलों को चिन्हित भी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज वर्षा हो सकती है. लोगों को मौसम विभाग ने बारिश के समय घर पर ही रहने की सलाह दी है.

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सिवान जिलों के महराजगंज, रघुनाथपुर, बसंतपुर, गुठली, शिशवन, बरहरिया, हुसैनगंज, गोरियाकोठी समेत अन्य इलाकों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही यहां के लोगों को घर से नहीं निकलने की अपील की है. 

राजधानी पटना के फतुहा, सदर, दनियामा, बख्तियारपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है. नालंदा के थरथरी, परवलपुर, बिहार शरीफ, सरमेरा समेत अन्य इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है. जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने यहां पर भी अलर्ट जारी किया है. साथ ही लखीसराय, जमुई, नवादा जिले में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार: इंजीनियरिंग कॉलेजों में बदला नियम, सीट फुल नहीं तो फिर प्रवेश परीक्षा

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बिहार और समीपवर्ती पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास विस्तारित है. जिसके चलते ही बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार 4 दिन तक भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की आसार हैं. जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सावधानी बरतते हुए इन इलाकों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें